न्युनतम किराया


न्यूनतम किराया, किराया का पूर्णाकन , समायोजित दूरी, संयुक्त किराया, भारतीय रेल पर उपलब्ध श्रेणियों का न्यूनतम किराया, न्यूनतम प्रभारित दूरी तथा श्रेणी के अनुसार अन्य प्रभार (रूपए प्रति व्यस्क यात्री) 




टिप्पणी : 
1. उपरोक्त न्यूनतम किराया वयस्क और बालक यात्री को लागू होगा, परन्तु पी.टी.ओ. और रियायती किराये पर लागू नही होना.
2. पांच वर्ष से कम आयु का बालक मुफ्त यात्रा करेगा.
3.बारह वर्ष से कम आयु के बच्चो से वयस्क किराये का आधा किराया जायेगा.
4.यदि बालक को आरक्षित शायिका / सीट चाहिये तो वयस्क के समान पूरा किराया लिया जायेगा.

No comments:

Post a Comment

.

Add To Any