टेलीस्कोपिक किराया






टेलीस्कोपिक किराया - किसी भी टिकट को यदि दो या अधिक भागो में खरीदा जाता है तो यात्री को अपेक्षाकृत किराया अधिक देना पड़ता है. यदि इसी टिकट को पूरी दूरी के लिये एक ही बार में खरीदा जाता है तो किराया कम देना पड़ता है, अर्थात किसी भी टिकट को पूरी दूरी के लिये एक ही बार में खरीदने पर किराये में जो लाभ मिलता है उसे टेलीस्कोपिक किराये का लाभ कहते है.
टिप्पणी : गाड़ी में यात्रा विस्तार करने पर टेलिस्कोपिंग किराये का लाभ नही दिया जायेगा. यात्रा विस्तार पर विकास अधिप्रभार दुबारा लिया जायेगा.

No comments:

Post a Comment

.

Add To Any