संयुक्त किराया



संयुक्त किराया - जब पूरी दूरी के लिए एक ही गाड़ी या एक ही श्रेणी उपलब्ध नही होती है तब संयुक्त टिकट जारी किया जायेगा.इस टिकट के किराये की गणना निम्न पध्दति से की जायेगी.
1. जितनी यात्रा उच्च श्रेणी / उच्च श्रेणी में की जा रही है उतनी दूरी का उच्च श्रेणी / उच्च गाड़ी का किराया निकाला जायेगा.
2.जितनी यात्रा निम्न श्रेणी / निम्न गाड़ी में की जा रही है उतनी दूरी का निम्न श्रेणी या निम्न गाड़ी का किराया निकाला जायेगा.
3. दोनों किरायो को जोड़ दिया जायेगा.
4. पूरी दूरी की लिए, उच्च श्रेणी के किराए की गणना की जाएगी.
5. यदि पूरी दूरी के लिए, उच्च श्रेणी / उच्च गाड़ी का किराया या संयुक्त किराया में से जो कम है वह किराया लिया जायेगा.
6. न्यूनतम किराया, किराये का पूर्णाकन , आरक्षण शुल्क , नि: शुल्क छूट इत्यादि सभी नियम उच्च श्रेणी के अनुसार लागू होंगे. 

No comments:

Post a Comment

.

Add To Any