विभिन्न प्रकार के यू टी एस रिपोर्ट






जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक - 

रेल प्रशासन व्दारा UTS के माध्यम से अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए JTBS नियुक्त किए जाते है .
मुख्य बाते - 

1. आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिये.
2. जिला न्यायाधीश / अपर जिला न्यायाधीश के  व्दारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिये.
3. कार्य का स्थान पहुंच में होना चाहिये.
4. आवेदक के पास स्वयं का लेंड लाइन फोन होना चाहिये.
5. आवेदनकर्ता  स्थानीय होना चाहिये.
6. रु. 5,000 /- अमानती राशि तथा रु.  20,000 /- की बैंक गारंटी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक के नाम से जमा करती होगी.
7. एक आवेदक से एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा.
8. केवल नगद टिकट जारी किये जाएंगे.
9. रु. 1/- प्रति यात्री लेकर सीजन टिकट का नवीनीकरण कर सकते है.
10. JTBS व्दारा कमीशन के रूप में प्रति यात्री 1 रुपया लिया जाएगा.
11. स्टेशन परिसर में टिकट नही बेंच सकेगे.
12. सर्विस स्टेशन को दैनिक, सामायिक तथा मासिक विवरण देना होगा.
13. अनुबंध की अवधि तीन वर्ष की होगी, जिसे अगले 3 वर्ष तक बढाया जा सकता है.
14. दोनों में से कोई भी पक्ष एक माह का नोटिस देकर अनुबंध समाप्त कर सकता है.
15. किसी माह में दैनिक औसत टिकट बिक्री 800 से अधिक होने पर एक अतिरिक्त खिड़की खोले जाने की अनुमति दी जा सकती है.

नियुक्ति 

1. चयन समिति तीन अधिकारियो की होगी.
2. बिना कोई कारण बताए किसी भी आवेदन को निरस्त किया जा सकता है.
3.निर्धारित फ़ार्म में नामित अधिकारी के नाम से आवेदन करना होगा.
4. आवेदन को प्रत्यक्ष अथवा रजिस्टर्ड डाक से जमा किया जा सकता है.
5. आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किया जाना चाहिये - 
a. शेक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र 
b. पते का प्रमाण 
c. दूरभाष का प्रमाण 
d. आवास का प्रमाण पत्र 
e. परिसर के मालिकाना हक़ को सिध्द करने हेतु सहायक कागजात 
f. कार्यस्थल तक पहुँचने का नक्शा.
g. आरक्षण कोटे को प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र.

No comments:

Post a Comment

.

Add To Any