अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS)





अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) : इस प्रणाली के अंतर्गत यात्रियों को संगणक  के माध्यम से अनारक्षित टिकट जारी किए जाते है.

विशेषताएँ :- 

1. यह नेटवर्किंग पर आधारित आनलाइन सिस्टम है.
2. इस प्रणाली में कुछ स्टेशनों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है.
3. इस प्रणाली में क्लस्टर में आने वाले किसी भी स्टेशन से यात्रा शुरू करने हेतु टिकट किसी भी स्टेशन से जारी किए जा सकते है.
4. इस प्रणाली में 200  किमी से अधिक दूरी के लिये 3 दिन अग्रिम टिकट जारी किए जा सकते है, तथा 200 किमी. तक दूरी के लिये टिकट यात्रा के दिन ही जारी किए जाएगे.
5. बुकिंग कार्यालय में प्राप्त होने वाले टीसी / टी टी ई  केश तथा अन्य विविध नगद प्राप्तियो के लिए धन रसीद जारी की जा सकती है.
6. थिन क्लाइंट की वजह से लिंक  होने के बावजूद भी बिना रुके टिकट जारी किए जा सकते है.
7. हॉट की की सहायता से अधिक मात्रा में बेचे जाने वाले स्टेशनों के टिकट शीघ्रता से जारी किए जा सकते है.
8. टिकट पर विशेष प्रकार का युटीएस नंबर छपा होता है.
9. अधिकतम चार यात्रीयो के लिए एक टिकट जारी किया जा सकता है.

रेलवे को लाभ : 
1. अधिकारियो / प्रबंधन को आसानी से जानकारी उपलब्ध होती है.2. टिकट मांग पत्र तथा लेखा में लगने वाले संसाधनो की बचत की जा सकती है.
2. टिकट मांगपत्र तथा लेखा जोखा में लगने वाले संसाधनो की बचत की जा सकती है.
3. कार्ड टिकटों को छपने में लगने वाले व्यय की बचत होती है.
4. धोकधडी की सम्भावनाएं कम है.
5. किसी भी खिड़की से टिकट जारी कर सकते है.
6. कर्मचारियों पर कार्य का बोझ समान पड़ता है
7. टिकट शीघ्र जारी  किये जा सकते है
8. गलतियों की संभावनाए कम होती है.
9. लेखा जोखा रखने में आसानी.

यात्रियों को लाभ 
1. टिकट खिडकियों पर लगने वाली कतारे कम हुई है.
2. कार्य में अधिक पारदर्शिता आई है.
3. अग्रिम तिथि के टिकट मिलने से लाभ हुआ है.
4. किसी भी खिड़की से टिकट खरीद सकते है.
5. भ्रष्टाचार में कमी.

No comments:

Post a Comment

.

Add To Any